Tuesday, January 8, 2008

भरोसा....


वह सब कीया, पर
भरोसा नही कीया |
कभी कीसी के साथ धोखा नही कीया ||

दीवाली के दीये लहू से जलाये है मैंने |
जुगनू पकड़ कर घर मैं उजाला नही कीया ||

मगरूर जींदगी फ़क़त गरीबी मैं काट दी मैंने |
मगर कीसी अमीर के सामने सजदा नही कीया ||

यह सर्द रातें नंगी सडको पर काट दी मैंने |
चादर खीच कर कीसी को रुसवा नही कीया ||

वह सब कीया, पर भरोसा नही कीया |
कभी कीसी के साथ धोखा नही कीया ||

0 comments