Tuesday, January 8, 2008
जींदगी भर मुझे धोखा दीया गया ...
जींदगी भर मुझे धोखा दीया गया |
मैं जींदा नहीं हूँ यह समझा गया ||
वह तो थी एक जगह तीनको की |
महल कह कर जीस्में मुझे ठहरा दीया गया ||
हौसले के दम पर बगाबत न कर सकूं |
मेरी आन को पहले ही दबा दीया गया ||
है सुकरात छूपा मुझमें, मालूम हुआ तब |
जब ज़हर का प्याला मेरे सामने रखवा दीया गया ||
जींदगी भर मुझे धोखा दीया गया |
मैं जींदा नहीं हूँ यह समझा गया ||
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments
Post a Comment